भारतीय वायुसेना सयुंक्त अरब अमीरात में हो रहे संयुक्त वायुसेना युद्धाभ्यास डेजर्ट फ्लैग 6 में पहली बार हिस्सा ले रही है। इस संयुक्त युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के छह सुखोई-30 एमकेआई, दो सी-17 ग्लोब मास्टर, और एक आईएल-78 टैंकर विमान भाग ले रहे हैं।


डेजर्ट फ्लैग 6 युद्धाभ्यास यूएई वायु सेना द्वारा आयोजित दुनिया के सबसे बड़ी सेनाओं का बहुराष्ट्रीय वार्षिक युद्धाभ्यास है। इसमें भारतीय वायुसेना के अतिरिक्त यूएई, अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और बहरीन की वायु सेना भी हिस्सा ले रही हैं। यह अभ्यास संयुक्त अरब अमीरात में अल-धफरा एयरबेस में 3 से 27 मार्च तक निर्धारित हैं।

इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले बलों को परिचालन व जोखिम प्रदान करना है, वहीं एक नियंत्रित वातावरण में हवाई युद्धों की संभावनाओं का निर्माण करके युद्ध संचानलन का अभ्यास करना है। वहीं भारतीय वायुसेना का कहना है कि इस युद्धाभ्यास से विश्व की बड़े देशों से ना सिर्फ युद्ध कौशल का प्रशिक्षण किया जाएगा बल्कि सभी देशों के अनुभवों व ज्ञान के आदान-प्रदान से कुछ नया सीखने का अवसर भी मिलेगा।

 

Leave a comment