महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के कोने-कोने पर महिलाओं ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली। महिला सशक्तिकरण का परिचय देते हुए थाने के ड्यूटी रूम सहित पिकेट व संतरी ड्यूटी पर महिला पुलिस कर्मी तैनात रहीं। यही नहीं दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्यूटी अफसर के तौर पर भी महिलाएं जिम्मेदारी निभाते दिखी।

महिला आयोग द्वारा इस दिवस पर होने वाले एक कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी शिरकत की। सीएम ने इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया। सम्मानित महिलाओं में 80 वर्षीय दादी महिंदर कौर, 86 वर्षीय शांता ताई (शांता बालू पंवार), कैप्टन तानिया शेरगिल, कैप्टन भावना कस्तूरी, फलाइंग ऑफिसर अंजली, स्क्वाड्रन लीडर शिखा पांडेय, विंग कमांडर उवेना फर्नांडीस, स्क्वाड्रन लीडर कीर्ति, स्क्वाड्रन लीडर शिप्रा दीप तथा इसरो की महिला वैज्ञानिक एंव इंजीनियर कल्पना अरविंद, रितु करिदल, जी. पदमा पदमानाभन, केपी लिली, प्रियंका शामिल थी।

सम्मान पाने वाली इसरो के वैज्ञानिक चंद्रयान-2 प्रोजेक्ट में शामिल थी। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन सम्मानित लोगों की कहानियों से पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी और लोग इनसे प्रेरणा लेकर अच्छा काम करेंगे।

इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य पर राज्य में कहीं नुक्कड़ नाटक, तो कहीं विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिला अपराध के खिलाफ कानूनी व्यवस्थाओं के बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया।

Leave a comment