iVOOMi  Energy  ने भारत में मेड इन इंडिया 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इसमें से एक स्कूटर का नाम S1 रखा गया है जिसकी कीमत ₹84999 है तो वही JEET नाम से दो मॉडल लांच किए गए हैं जिसमें एक केवल JEET है जिसका कीमत ₹82999 है तो वही JEET PRO की कीमत ₹92999 है.

 

एक नज़र में लॉंच किए गये इलेक्ट्रिक स्कूटर.

iVOOMi S1 – Price 84999.00 INR

iVOOMi JEET – Price 82999.00 INR

iVOOMi JEET PRO –  Price 92999 INR

 

S1 की ख़ासियत

S1 में 2KW इलेक्ट्रिक मोटर है जो 65 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करता है। 75 किलो के भार के साथ, iVOOMi S1 में डिस्क ब्रेक की सुविधा है.

 The company said that they have immaculately designed its EVs with a vision to further drive India’s electric future mission and support the concerted efforts across the aisle for green mobility and electric vehicles.

चार्जिंग में आसानी के लिए, कंपनी ने एक 60V, 2.0Kwh स्वैपेबल ली-आयन बैटरी शामिल की है जिसे पूरी तरह से 3-4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और एक पूर्ण चार्ज पर 115 किमी तक जा सकता है.

 

JEET और JEET PRO 

स्वैपेबल बैटरी को भी सपोर्ट करेंगे। जीत और जीत प्रो में क्रमशः 1.5kw-2 kW बैटरी पैक है। कंपनी ने कहा कि ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज ऑफर करते हैं और ये तीन कलर कॉम्बिनेशन: रेड, ब्लू और ग्रे में उपलब्ध हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment