जेईई मेन 2021 के परीक्षा का परिणाम अब जारी हो चुके हैं। 6 छात्रों को जेईई मेन के रिजल्ट में 100 स्कोर प्राप्त हुए हैं। वहीं देशभर से जेईई मेन के रिजल्ट में 41 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में दर्ज किया गया है।

दिल्ली के विकासपुरी के रहने वाले प्रवर कटारिया ने जेईई मेन 2021 के परीक्षा में 100 स्कोर प्राप्त किया और इसी साल वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे । प्रवर कटारिया के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। वहीं 100 स्कोर लाने वाली दिल्ली की दूसरी छात्र रंजिम प्रबल दास द्वारका सेक्टर 11 कि रहने वाली हैं, वह भी इस बार 12वीं की बोर्ड एग्जाम्स देंगी। रंजिम प्रबल दास के पिता डॉक्टर हैँ और मां गृहणी हैं।

देखें जेईई मेन 2021 रिजल्ट में 100 स्कोर लाने छात्र- कौन हैं?

अप्लीकेशन नंबर ——-नाम ———राज्य

1- 210310180988—-साकेत झा ——राजस्थान

2- 210310033202—–प्रवर कटारिया—– दिल्ली

3- 210310124194—–रंजिम प्रबल दास—दिल्ली

4- 210310501157—–गुरुमीत सिंह ——चंडीगढ़

5- 210310068533—-सिद्धांत मुखर्जी——महाराष्ट्र

6- 210310632595—अनंत कृष्ण किदांबी—-गुजरात

अभ्यर्थी अपना जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जेईई मेन के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच पूरे देशभर में किया गया था। 6.53 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 95 फीसदी ने परीक्षा में भाग लिया था।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment