Johnson Baby powder banned: भारत में जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाए जाने वाले जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है. जॉनसन बेबी पाउडर बच्चों के स्किन के लिए सही साबित नहीं हुआ है और सरकार के प्रयोगशाला में इसका परीक्षण मानकों पर खरा नहीं उतरा है.

 

मार्केट से हटाना होगा तुरंत स्टॉक

महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने तुरंत जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है और कहा है कि वह तुरंत मार्केट से अपने स्टॉक को वापस ले.

तुरंत वापस करें बच्चों के लिए नहीं है सही.

भारत में इस्तेमाल कर रहे हैं सारे लोगों से यह अपील भी किया गया है कि वह तुरंत इस पाउडर के इस्तेमाल को रोके और तुरंत इसे वापस करें. नए जन्मे बच्चों के त्वचा पर यह मानकों के अनुसार नहीं है और इससे बच्चों के स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

Image

दोबारा हुआ Test लेकिन फिर भी निकला गलत

जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने सरकार के फैसले को चैलेंज करते हुए कोलकाता के लेबोरेटरी में जांच के लिए कहा लेकिन वहां पर भी जांच में सरकार के द्वारा किए गए जांच को ही सही माना गया जिसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए जॉनसन बेबी पाउडर के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment