जवाहर लाल नेहरु विश्विद्यालय में अन नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्विद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र के स्नातक में दाखिला संयुक्त परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2020 में नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी को 53 केंद्रीय विश्विद्यालयों के स्नातक प्रोग्राम में संयुक्त दाखिला परीक्षा 2021 की जिम्मेदारी दी है।

इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अब जेएनयू भी जुड़ चुका है। इससे पहले राजस्थान केंद्रीय विश्विद्यालय देशभर के 18 केंद्रीय विश्विद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा आयोजित करती थी। आगामी सत्र से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी स्नातक प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी।

वहीं नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एमफिल प्रोग्राम को खत्म कर दिया गया है। अब जेएनयू में भी एमफील प्रोग्राम में दाखिले नहीं होंगे। पूर्व में दाखिला ले चुके छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी।

Leave a comment