दिल्ली की सत्ता पर 6 साल से काबिज आम आदमी पार्टी अब उत्तरप्रदेश में 2022 को होने वाले विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है। इसकी झलक बुधवार को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल अनील बैजल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण में दिखी।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के भाषण में राम मंदिर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र और दिल्ली सरकार के बजट को राम कार्य बताकर केजरीवाल का इशारा यूपी की तरफ साफ दिख रहा था। हाल ही में केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पिछले महीने उत्तराखण्ड भी आए थे। जहाँ उन्होंने पिछली सरकारों द्वारा शिक्षा की बदहाली पर तंज कसा। वहीं इससे कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड की सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी।

इशारा साफ है अब पार्टी दिल्ली की सरहदों से बाहर भी पांव पसार रही है। और इसके केंद्र में 2022 में होने वाले यूपी और उत्तराखण्ड के चुनाव है। पार्टी के कार्यकर्ता भी दूसरे राज्यों में दिल्ली माँडल के प्रचार प्रसार में लगे हैं। बस देखना ये है कि कब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यूपी चुनाव का बिगुल फूंकता है।

Leave a comment