एक और अंडर ब्रिज खुलेगा दिल्ली NCR के लिए.

किशनगंज रेलवे अंडर ब्रिज के खुलने का इंतजार करने वाले नागरिकों को जल्द सौगात मिलने जा रही है। नगर निगम ने इसकी दूसरी लेन को खोलने की तैयारी कर ली है। संभवत: अगले सप्ताह इस लेने को खोल दिया जाएगा। तीसरी लेन को दो सप्ताह बाद खोल दिया जाएगा, जबकि चौथी लेन को खोलने में समय लगेगा।

 

इन इलाक़े के लोगों को मिलेगा सुविधा

दूसरी लेन का कार्य पूरा होने से

  1. आरयूबी से सदर बाजार,
  2. रोहतक रोड,
  3. गुलाबी बाग,
  4. वाल्ड सिटी एक्सटेंशन और
  5. आजाद मार्केट

के तहत आने वाले क्षेत्रों में भीड़ कम होगी। निगम के अनुसार तीसरी और चौथी लेन की सड़क, फुटपाथ और नाली बनाने के साथ ही जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा है। मानसून और भूमि विवाद के चलते चौथी लेन को शुरू करने में समय लगेगा।

यह परियोजना दो दशक से लटकी हुई है।

वर्ष 2019 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रलय ने उत्तर रेलवे को भुगतान सहित बाकी कार्य को पूरा करने के लिए 80 प्रतिशत तक फंड उपलब्ध कराया था, लेकिन, उसके बाद भी निर्माण कार्य धीमा चल रहा था। इस वजह से कई समय-सीमा बीत गई है। किशनगंज से लेकर आजाद मार्केट की ओर यातायात के लिए पहली लेन 2018 में में शुरू कर दी थी, लेकिन परियोजना का निर्माण कार्य रुक गया था।

  • हमने ठेकेदार को दूसरा मार्ग खोलने के लिए 30 जून तक की समय सीमा दी थी, लेकिन मार्ग पर मिट्टी साफ करने का काम चल रहा है और यह एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा। इससे सड़कों के दोनों ओर से यातायात की आवाजाही में मदद मिलेगी और यात्रियों को यातायात की समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। जय प्रकाश, पूर्व महापौर व स्थानीय पार्षद

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment