कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के कारण करीब एक साल से बंद जीटी रोड अब दोबारा खुल जाएगा। कुंडली-सिंघु बार्डर से बुधवार से यातायात शुरू हो जाएगा। यह जानकारी जीटी रोड और कुंडली-सिंघु बार्डर का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ललित सिवाच ने दी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने सिंघु बार्डर से आगे दिल्ली की सीमा में जाकर भी जीटी रोड की स्थिति का निरीक्षण किया और नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की। उ

 

पायुक्त ने कहा कि रोड मरम्मत का 95 फीसद काम पूरा हो गया है।

शेष काम रात में पूरा हो जाएगा। हालांकि, फिलहाल केवल छोटे वाहनों को ही यहां से गुजरने की अनुमति होगी। बड़े और भारी वाहन पहले की तरह वैकल्पिक रास्तों से ही दिल्ली की ओर जाएंगे। एक साल बाद बार्डर खुलने से जाम की स्थिति न बने, इसके लिए रोड पर बने सभी यू-टर्न को फिलहाल बंद किया जा रहा है।

अस्थायी बैरिकेड लगाकर रोका आवागमन

प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस की ओर से बार्डर पर कंक्रीट के स्थायी बैरिकेड लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद रविवार से इसे हटाने का काम शुरू हुआ। दोपहर तक सभी बैरिकेड को हटाकर रोड साफ कर दिया गया, लेकिन स्थायी बैरिकेड के कारण रोड का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत की जा रही है।

उधर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में बुधवार सुबह नौ बजे यूपी गेट पर हवन-पूजन के बाद मुजफ्फरनगर के सिसौली के लिए फतेह मार्च निकलेगा। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यहां से अपने ज्यादातर तंबुओं को हटा लिया। यहां पर दोपहर तक यातायात पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment