लॉकडाउन को लेकर भारतीय रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन.

भारतीय रेलवे ने एक नए फैसले के अनुसार बताया है कि मुंबई से कई स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पटना दरभंगा  के लिए चलाई जा रही हैं जिससे मुंबई में फंसे बिहार के लोग और उत्तर प्रदेश के लोग वापस आ सके.

 

train india

 मजदूर वर्ग घर वापसी कर रहे हैं.

आपको बताते चलें कि मुंबई में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से LOCKDOWN जैसी स्थिति है और वहां पर काफी सख्ती से करके भी लगा दिया गया है, जिसके वजह से मजदूर वर्ग लगातार घर वापसी को लेकर बस और अन्य साधनों का सहारा ले रहे हैं.

railways new trains 1599305065

 बिहार उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा.

इसी बीच भारतीय रेलवे ने ऐसे तमाम मजदूर वर्ग और बिहार उत्तर प्रदेश के लोगों को राहुल ने दिया है जो मुंबई से वापस अपने घर आना चाह रहे हैं. मुंबई के पुणे से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन का ऐलान भारतीय रेलवे ने किया है.

 दिल्ली में भी लग गया है करके केवल इन लोगों को मिलेगी छूट.

नए निर्णय के अनुसार दिल्ली में भी लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले के वजह से नाइट  कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है जिसमें रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक आम जनों के लिए सारी छूट को खत्म कर दिया गया है, आवश्यक सेवाएं और इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी और उन लोगों को नहीं रोका जाएगा जो वैक्सिंन लेने जा रहे हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment