मार्केट में दबदबा बनाने आई महिंद्रा की Bolero Neo plus

Mahindra Bolero Neo plus
Mahindra Bolero Neo plus

Mahindra Bolero Neo Plus: मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा Bolero के नए वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं जिसने मार्केट में आते ही टाटा और मारुति जैसी कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। Mahindra Bolero Neo Plus कि यह धमाकेदार फोर व्हीलर कार मार्केट में गजब के फीचर्स के साथ लांच होने वाली हैं जिसके कम बजट मैं लांच होने की पूर्णता संभावनाएं है। महिंद्रा ने बोलेरो के इस नए वर्जन में अपनी पुरानी कारों के मुकाबले बेहतर फीचर्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह कार अपने दमदार इंजन और आकर्षक डिजाइन के लिए मार्केट में काफी पसंद की जा रही हैं जिसके लांच होने से पहले हम आपको बताएंगे महिंद्रा के Bolero New Version मे किन फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है।

मजबूती में टाटा और मारुति से बेहतर

Bolero Neo Plus माध्यम बजट की अन्य कारों की तुलना में काफी मजबूत है जिसमें हाई पावर इंजन और बेटर सॉलिड पार्ट्स का इस्तेमाल हुआ है। Mahindra पहले ही अपने कारों के माध्यम से मार्केट में दमदार टेक्नोलॉजी और मजबूती वाली कारों के लिए जाने जाता है जो पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से सफर कर लेती हैं। लेकिन महिंद्रा बोलेरो के इस नए वर्जन में मजबूती के साथ आकर्षक डिजाइन भी है। जहा कुछ समय पहले महिंद्रा ने महिंद्रा थार लॉन्च की थी जिसमें पूरे भारतीय मार्केट को अपनी तरफ आकर्षित कर दिया था लेकिन कंपनी का दावा है कि बोलेरो का यह नया वर्जन महिंद्रा थार को भी पछाड़ देगा ।

Bolero Neo Plus Features

9 Seater Bolero Neo Plus मैं मीडियम बजट की अन्य कारों की तुलना में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है जिसके चलते कंपनी इसके लॉन्चिंग होने से पहले बढ़-चढ़कर खूबियां बता रही हैं। जानकारी के अनुसार महिंद्रा कंपनी में Bolero Neo Plus में 1.5 लीटर 2.2L mHawk इंजन का इस्तेमाल किया है जो 75 BHP और 210 NM का हाइ टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही महिंद्रा कंपनी ने बोलेरो को इस न्यू वर्जन में 5 मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा है। डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कंपनी ने महिंद्रा बोलेरो के इस नया वर्जन में पार्किंग सेंसर, ब्रेकिंग सेंसर और स्पीड लाइटिंग जैसे अन्य फीचर्स का इस्तेमाल किया है। Bolero Neo Plus 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है जो महिंद्रा की अन्य कारों की तुलना में बेहतर है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment