फिर बढ़ी मारुति सुजुकी की कीमत

देश की सबसे बड़ी कार की कंपनी मारुती सुजुकी की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है ,मारुती ने अपने सभी मॉडल्स का 1.6 प्रतिशत दाम बढ़ाया है. वसे तो मारुती के कई मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी १६ अप्रैल से हो गयी थी। पर अब मारुति की कारों की कीमत में अधिकतम 22,500 रुपये तक इजाफा किया गया है। कंपनी ने कहा है कि नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। कंपनी ने यह भी कहा है की मारुती सुजुकी के २ मॉडल्स छोड़कर यानि स्विफ्ट और सेलेरियो छोड़कर सभी मॉडलों के दाम में बढ़ोतरी की जयेगी।

मारुति ने कहा

“कंपनी विभिन्न इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ा रही है।” इसमें कहा गया है कि इस वजह से विभिन्न मॉडल के दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतों में औसत 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कार की कीमतों में इजाफा एक्स-शोरूम कीमत पर किया गया है. नई कीमत तुरंत लागू कर दी गई हैं. कंपनी का कहना है कि कार में इस्तेमाल होने वाले कच्चे मॉल की वजह से इसकी कीमत बधाई गयी है।

 

इन दो मॉडल की कीमत नहीं बढ़ी

हालांकि कंपनी ने कहा है Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) और Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) को छोड़कर कंपनी के सभी कार मॉडलों की कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में अब ग्राहकों को अपनी पसंदीदा मारुति की कारों को खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। यह इस साल में दूसरी बार है जब मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई है। इसके अलावा कम्पनी ने ऑल्टो, वैगनआर, आर्टिगा और एस-प्रेसो समेत दूसरे मॉडल्स की कीमतें बढ़ गई है।

Leave a comment