देश में Oxygen की कमी को लेकर बवाल

केंद्र सरकार ने बहुत ही बेशर्मी से संसद में सफेद झूठ बोला कि देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई भी मौत नहीं हुई। 15 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच में केंद्र का ऑक्सीजन का मिसमैनेजमेंट साफ देखा गया। ऑक्सीजन की कमी से कई मौतें हुई थीं

मनीष सीसोधिया ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना

राज्य सरकार को कमिटी बनाने दो, ये स्वतंत्र जांच करके बताएगी कि ऑक्सिजन से मौत हुई या नहीं। आंकड़े सामने नहीं आने देते, फिर कहते हैं कि दिल्ली सरकार आंकड़े नहीं देती। केंद्र सरकार आंकड़े नहीं जुटाने देना चाहती हम कोर्ट में यह भी कह रहे हैं कि केंद्र सरकार कमिटी नहीं बनाने दे रही। कोर्ट के कहने पर ही कमिटी बन रही थी, जिसे केंद्र सरकार ने रुकवाया। केंद्र सरकार क्यों ऑक्सिजन की कमी से हुई मौत की जांच नहीं होने देना चाहती?

आक्सिजन क्राइसिस पर एक दूसरे के ऊपर आरोप

आज बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने जिम्मेदारी लेने केे बजाय आदतन राज्य सरकारों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कल Modi Govt ने संसद में बेशर्मी से बोला झूठ आज Sambit Patra Oxygen की कमी से होने वाली मौतों की जिम्मेदारी लेने की जगह Kejriwal जी, Non-BJP States को गाली देने लगे 100 साल बाद चर्चा होगी-जब दुनिया COVID से जूझ रही थी तब Modi Govt देश को #OxygenCrisis में धकेल चुकी थी

Leave a comment