विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और सूरजमुखी तेल के भाव गिर गए जबकि चावल महंगा हो गया वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

तेल-तिलहन :

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 29 रिंगिट बढ़कर 4124 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोया तेल का मार्च वायदा 0.05 सेंट की बढ़त लेकर 61.78 सेंट प्रति पौंड हो गया। Flipkart पर dhara premium सरसों तेल महज़ 145 रुपये में मिल रहा हैं. बल्क में ख़रीद पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध किया जा रहा हैं. इस तेल के क़ीमत पहले 180 रुपये तक थे वही अभी भी MRP 225 हैं.

Screenshot 2023 02 21 At 7.08.44 Am सरसों तेल हुआ सस्ता. Dhara Kachi Ghani के 1 लीटर का नया Mrp हुआ जारी. बाज़ार का नया भाव जानिए

इस दौरान सरसों तेल 292 रुपये और सूरजमुखी तेल 367 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। वहीं, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

गुड़-चीनी :

मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।

दाल-दलहन :

दाल-दलहन के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चना, चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव स्थिर रहे।

अनाज :

अनाज मंडी में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान चावल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि गेहूं के भाव पड़े रहे।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com