सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़े जाने को लेकर चल रहे विवाद को हल करने के लिए बुधवार को एक कमेटी बनेगी। कमेटी में हंिदूू तथा मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे, जो आपसी बातचीत के जरिए मामले को हल करने का प्रयास करेंगे। दूसरी ओर मंगलवार को जिला प्रशासन ने उन आठ जगहों पर नमाज पढ़े जाने की अनुमति रद करते हुए पाबंदी लगा दी जहां पर खुले में नमाज पढ़ी जाती रही है। पुलिस आयुक्त केके राव ने भी सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपायुक्त डा. यश गर्ग द्वारा जारी नए आदेश का अनुपालन किया जाए।

 

सेक्टर 47 तथा सेक्टर 12 से विवाद बढ़ा:

पहले से तय जगहों के बाद भी मुस्लिम समाज के लोग हर शुक्रवार को सेक्टर 47 के खाली स्थान तथा सेक्टर 12 में खाली जगह पर नमाज पढ़ने लगे। जिसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों ने किया पर पुलिस ने उल्टे उनके खिलाफ ही कार्रवाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद हंिदूू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया। अब जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों की बात सुननी शुरू की है। सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बात सुनी गई। मंगलवार को हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपायुक्त से मिले और सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की। समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़े जाने की सहमति दी है।

 

गोवर्धन पूजा होगी

संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति ने पांच नवंबर को सेक्टर 12 में जहां पर नमाज पढ़ी जाती है उसी जगह पर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम रद नहीं किया है। कार्यक्रम में विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन तथा उज्जैन महाकाल की गद्दी पर आसीन स्वामी विवेकानंद गिरी भी आएंगे। महावीर भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्रम होगा। कमेटी मामले को हल करे।

 

ये हैं अब प्रतिबंधित 8 जगह.

  1. Bengali Basti Sector 49,
  2. V block DLF Phase 3,
  3. Surat Nagar Phase 1,
  4. Kheri Majra village,
  5. Near Daulatabad village on Dwarka Expressway,
  6. Sector 68 near Ramgarh village,
  7. Near DLF Square Tower
  8. Between Rampur village to Nakhrola Road.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com