ई-भूमि पोर्टल के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन खरीद हेतु सचिवों की समिति ने तीन प्रोजेक्ट्स को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की है।

हिसार जिले में एनएच-44 से एनएच -334/बी को जोड़ने वाली चार लेन सड़क, झज्जर में माजरा दुबलधन से जट्टेला धाम तक सड़क और सोनीपत में एनएच -44 से एनएच -334/ बी को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल पर आवश्यक जमीन हेतु भू-मालिकों ने अपनी सहमति दे दी है।

 

भू मालिकों से बातचीत कर भूमि खरीद प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अगुवाई में सोमवार को हुई बैठक में कुल 10 प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीद पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े संबंधित जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया कि अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने के लिए भू-मालिकों से बातचीत की जाए।

 

इस दौरान फरीदाबाद में बल्लभगढ़ पाली धुज सोहना रोड पर बने दो लेन ऊपरगामी पुल (आरओबी) को चार लेन का करने, सोनीपत में चार लेन के गोहाना बाइपास के निर्माण और गांव तियोडी से बजाना कलां को जोड़ने वाली वाली नई सड़क के निर्माण तथा यमुनानगर में लाडवा सरस्वती नगर रोड पर दो लेन आरओबी के निर्माण के संबंध में भी जिला उपायुक्तों ने वास्तविक स्थिति की जानकारी दी।

 

इसके अलावा इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड पानीपत रिफाइनरी एंड टाउनशिप के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने संबंधित जिला उपायुक्तों को उपरोक्त परियोजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए भू-मालिकों से बैठकें कर आगामी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com