जल्द पूरी हो जायेगी एक्सप्रेस वे की फिनिशिंग

अब आपको आसानी से सफर का फायदा मिलने वाला है। आरामदायक और तेजी से सफर करना चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्दी पूरा होने वाला है। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे का काम अब करीब करीब कंप्लीट मानिए। एक्सप्रेस वे की फिनिशिंग कराई जा रही है जो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। सरकार इस कोशिश में है कि इसी महीने इसपर वाहन वाहनों का आवागमन शुरू हो जाए।

120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है आपकी कार

बताते चलें कि अगर आप दिल्ली और गुरुग्राम से जयपुर, बांदीकुई और दौसा जाना चाहते हैं तो इस एक्सप्रेस वे का काफी फायदा आपको मिलेगा। इस एक्सप्रेस वे पर आप अपनी कार 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। इसके बन जाने से यात्रियों के समय में भी बचत होगी। यात्री आसानी से
साढ़े चार घंटे की बजाय ढाई घंटे में ही सफर कर पायेंगे।

अब तक दिल्ली से जयपुर जाने के लिए इन रास्तों का होता था प्रयोग

यात्री अब तक दिल्ली से जयपुर जाने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-सोहना-नूंह-अलवर के रास्ते का उपयोग करते थे। लेकिन दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद यात्रियों को एक और विकल्प मिल जायेगा।

क्या होगा दिल्ली से जयपुर का रूट

बताते चलें कि अगर कोई व्यक्ति दिल्ली और गुरुग्राम से जयपुर जाने वाला है तो उसे दौसा में एक्सप्रेसवे से नीचे उतरना पड़ेगा और एनएच-21 से जयपुर जाना होगा। जयपुर पहुंचने के लिए 4 लेन हाइवे का सफर करना होगा।

Leave a comment