नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली के IGI हवाई अड्डा से जोड़ने का प्लान तैयार हुआ है। मेट्रो से दोनों एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेस मेट्रो दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक चलाने की योजना है। यह मेट्रो नोएडा के नॉलेज पार्क से जेवर एयरपोर्ट के मेट्रो लाइन से जुड़ेगी। इस तरह दिल्ली नोएडा के हाईस्पीड ट्रेन के बाद उनके दोनों एयरपोर्ट भी मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

औद्योगिक विकास विभाग में सोमवार को अध्यक्षता की ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें मुख्य सचिव अरविंद कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, डीएमआरसी, एनएआरसी व एलएमआरसी के अधिकारीगण भी शामिल हुए।

इसमें तय हुआ कि आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट को मेट्रो के जरिए जोड़ा जायेगा। एक्सप्रेस मेट्रो नई दिल्ली से दिल्ली एयरपोर्ट तक चलती है। तो यह प्रस्ताव रखा गया हैं कि इसी मेट्रो रूट पर शिवाजी स्टेडियम से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्सप्रेस मेट्रो बनेगी। इस मेट्रो रूट पर बहुत कम स्टॉपेज होंगे।

दिल्ली-नोएडा की मौजूदा लाइन से यह मेट्रो रूट अलग होगी। यह मेट्रो दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक आएगी। नोएडा के नॉलेज पार्क से जेवर तक यमुना एक्सप्रेसवे के पैरलल प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी। इस सुविधा से यात्री एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच पाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment