देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने हर किसी को खौफ के साए में जीने पर मजबूर कर दिया है. ऐसी स्थिति में जब देश में तेज़ी से कोरोना के मामले घट रहे हैं, बीते 24 घंटे में केवल 29 हजार नए मामले सामने आए. तब दिल्ली में करीब 4 हजार नये केस सामने आ रहे हैं, मतलब साफ है कि हालात अभी भी दिल्ली में बेहद ही खराब हैं.

 

दिल्ली में लग सकता है लॉकडाउन

जानकारी के अनुसार दिल्ली में छोटे स्तर पर लॉकडाउन लग सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा और कई अपील की है. बता दें, अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना को लेकर नियमों में हुए बदलाव की जानकारी साझा की है.

 

दिल्ली में कोरोना का कहर, तीसरी लहर!

 

1- राज्य सरकार की सीमित लॉकडाउन लगाने की तैयारी
2- राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा
3- शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या घटाई जाएगी
4- लोगों की संख्या 200 से घटाकर 50 किया जाएगा
5- कुछ बाज़ारों को भी बंद करने का भी प्रस्ताव


6- जो बाज़ार हॉट स्पॉट बन सकते हैं वहां लॉकडाउन- केजरीवाल
7- कुछ बड़े निजी अस्पतालों में बेड की कमी – केजरीवाल
8- बीते 10 दिनों में दिल्ली में तेज़ी से बढ़े कोरोना के मामले
9- एक दिन में 8000 से भी ज्यादा मामले सामने आए
10- दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर – स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली

 

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में शादी समारोह में आने वाले लोगों की संख्या घटाई गई है. शादी समारोह में 200 की जगह केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं. साथी ही भीड़ बढ़ने पर बाज़ार बंद कर दिए जाएंगे.

राजधानी में अचानक तेजी से मामले बढ़े, जिसे देखते हुए सीमित लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है. शादियों में संख्या सीमित होगी. बाज़ार भी बंद हो सकते हैं जिसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन आपका यहां ये जानना जरूरी है कि राजधानी में आखिर कैसे इतनी तेजी से कोरोना बम फूटा है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment