दिल्ली में गर्मियों के मौसम आते ही फलों के राजा आम की महक से राज्य गुलजार होने वाला है। जी हाँ, सीज़न की पहली ‘आम स्पेशल’ ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई है। इस आम विशेष ट्रेन में आम की 11,600 पेटियाँ हैं। जिसमें 200 टन आम दिल्ली लाया जा रहा है।

कोरोना के संक्रमण के बीच आम के रसों से घर बैठे लाॅकडाउन में मजे ले सकते हैं। हालाँकि रात्रि कर्फ्यू और शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅक डाउन के कारण सब्जी मंडियों में आने वाले सीजन के पहले आमों का क्या होगा इसे भी देखना बाकी रहेगा। क्यूंकि कोरोना की दूसरी लहर से सब्जी मंडियों व व्यापारियों पर भी असर दिख रहा है।

आंध्रप्रदेश से दिल्ली आ रहे इस स्पेशल पार्सल ट्रेन जल्द ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आ जाएगा। जहाँ से यह सीजन का पहला आम दिल्ली में स्थित अलग-अलग मंडियो व फलों की रेढ़ियों पर जाएगा। तो आप भी इन खास आमों का आनंद लीजिए।

Leave a comment