7 महीने पूरे होने पर ट्रैक्टर रैली करेंगे किसान

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर आज किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे। इसके मद्देनज़र ITO पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रैक्टरों के साथ फिर पहुंचने लगे किसान, कल आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर दिखाएंगे दम. खेती कानूनों को लेकर किसानों ने सरकार पर साधा निशाना, राकेश टिकैत बोले- देश में लगा है अघोषित इमरजेंसी. सरकार ने एक बार फिर दिए किसानों के साथ बातचीत के संकेत, कृषि मंत्री बोले- हम प्रस्ताव का कर रहे हैं ।

किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में किसान आंदोलन तोड़ने के लिए सरकार पर लोकतंत्र की हर मर्यादा की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. चिट्ठी में कहा गया कि देश के अन्नदाताओं ने 74 साल से हर जिम्मेदारी निभाई है, जान की परवाह किए बिना देश का खाद्यान भंडार खाली नहीं होने दिया और इसके बदले तीन काले कानून से हमारी नस्लों और फसलों को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है

Leave a comment