गर्मी बढ़ने के दौरान पेयजल के मामले में हालात बद से बदतर

दिल्ली में लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है। हाल ही में गर्मी बढ़ने के दौरान पेयजल के मामले में हालात बद से बदतर हो गए। अनेक इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया, जबकि कुछ इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। राजधानी में प्रतिदिन पेयजल की मांग एवं आपूर्ति में करीब दो सौ एमजीडी का अंतर है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों के दौरान गर्मी बढ़ने पर पेयजल संकट से राहत पाने के लिए लोग दिल्ली जल बोर्ड को ट्वीट कर रहे है। 

गर्मी के मौसम में कई इलाकों में जल संकट

राजधानी में प्रतिवर्ष खासकर गर्मी के मौसम में कई इलाकों में पेयजल संकट पैदा होता है। इस बार भी कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण उपराज्यपाल एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष कई बार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को तलब कर चुके है।

Leave a comment