ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू

दिल्ली में लोगों की आपात स्थिति में मदद करने के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गयी है। यह ऑटो एंबुलेंस अब कोरोना मरीजों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को इस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी।

इस नंबर पर करे बुक

अगर आपको कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो आप मुफ्त में ऑटो एंबुलेंस की सेवा ले सकते है। अभी के लिए फिलहाल 10 ऑटो एंबुलेंस चलाई जा रही हैं। इस दौरान आटो चालक पीपीई किट पहने रहेंगे। ऑटो बुक करने के लिए 9818430043 पर या 011-41236614 पर संपर्क कर सकते हैं। इन ऑटो से मरीजों को आस-पास के अस्पतालों तक सही समय में पहुंचाने की सहायता मिलेगी।

ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए यहाँ करे आवेदन

दिल्ली सरकार के पोर्टल www.delhi.gov.in पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज रजिस्ट्रेशन करके ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगा।

Leave a comment