दिल्ली के मॉल-बाजारों में वैक्सीन लगवाने वालों को मिलेगी खरीदारी में छूट

दिल्ली में व्यापारियों ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कोरोना के कारण बार-बार लग रहे लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए दिल्ली के व्यापारियों ने ग्राहकों को खरीदारी पर छूट देने की योजना बनाई है।

मुफ्त में मिलेगा पार्किंग

दिल्ली के कुछ मॉल यह भी सोच रहे हैं की दिल्ली के मॉल और बाजारों में वैक्सीन लगवाने वाले और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने वाले लोगों को पार्किंग मुफ्त में दिया जाएगा। इस तरह से दिल्ली में शॉपिंग को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

दिल्ली में कुछ दिन बाद एक स्कीम निकाली जाएगी, जिसके तहत वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को दिल्ली के  मॉल और बाजारों में खरीदारी पर 1 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा, इसके साथ ही कोई गिफ्ट आइटम भी जरूर दिया जाएगा, जिससे वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment