राजधानी दिल्ली और जलजमाव।

भारत की राजधानी जहां एक तरफ जिसने 1.9 करोड़ जनसंख्या को अश्रेय दे रखा है , वहीं दूसरी तरफ आए दिन जल जमाव की परेशानी से जूझती है । बारिश के दिनो मे तो ये नजारा देखना आम बात है ।

जलजमाव से बनी ट्रैफिक की समस्या।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया की राजधानी मेट्रो स्टेशन से मुंडका और टिकरी से पीरागढ़ी के रास्ते में अत्यधिक जलजाव हो गया है । जिसके कारण भरी ट्रैफिक हो सकती है।

 

 

ट्रैफिक पुलिस ने किया आगाह ।

सूत्रों की माने तो प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में 1 से 2 फीट पानी भर गया है जिससे लाल कुआ से बदरपुर और बदरपुर से लाल कुआं के रास्ते को बंद कर दिया गया है । साथ ही लोगो से उस रास्ते पे ना जाने को कहा गया है ।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment