दिल्ली में 18 जून से फिर चलेंगी यह 7 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से कुछ और पैसेंजर ट्रेनों की सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। दिल्ली में 18 जून से उत्तर रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया हैं। यह स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेंगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने दिल्ली में 18 जून से 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं।

देखिये फिर से शुरू होने वाली 7 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल- 18 जून

ट्रेन संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल -18 जून

ट्रेन संख्या 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल – 19 जून

ट्रेन संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल -19 जून

ट्रेन संख्या 02488 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल -19 जून

ट्रेन संख्या 09579 राजकोट–दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल- 24 जून

ट्रेन संख्या 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल -25 जून

इन 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं

ट्रेन संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 18 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय रोज चलेगी

ट्रेन संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन न चलकर 5 दिन चलेगी

ट्रेन संख्या 02066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन न चलकर 5 दिन चलेगी

ट्रेन संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय हर रोज चलेगी।

ट्रेन संख्या 04728 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन न चलकर हर रोज चलेगी

ट्रेन संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी स्पेशल 20 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय रोज चलेगी

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment