कवरेज के दौरान हिंसा में गई दानिश सिद्दीकी की जान

भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कल हत्या कर दी गई थी . दानिश सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है. पुलित्ज़र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी। कवरेज के दौरान हिंसा में गई दानिश सिद्दीकी की जान चली गई ।

ट्विटर पर लोगों की नाराजगी

इस मामले में कई लोग प्रधानमंत्री मोदी से अपनी नाराजगी व्यर्थ कर रहे है और अलग अलग मतलब निकालते दिखाई दे रहे है कुछ लोग इसे ,हाल ही में हुए जाने माने पत्रकार रोहित सर्दाना के निधन से भी जोर रहे है लोगों का कहना है की , प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित सर्दाना के निधन पर उनके परिवार को संवेदना देते हुए ट्वीट किया था पर जब एक पत्रकार की हत्या कर दी गई , तब प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली है ।

दानिश सिद्दीकी ने कई दिलचस्प काम

पुलित्ज़र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे. 

Leave a comment