देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं हर देश इस बीमारी के लिए वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ है।

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी। उनका कहना है कि अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन तैयार हो सकती है। भारत में अभी वैक्सीन का ट्रायल फेस चल रहा है। यह फेस 1, फेस 2, फेस 3 तक पहुंच गया है। उनका कहना है कि भारत डब्ल्यूएचओ के साथ भी सामांज्स्य में है। संसद में उन्होंने बताया कि पीपीई किट बनाने वाली कंपनियों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसकी संख्या 110 पहुंच गई है।

बता दें भारत में कोरोना के मामले 50 लाख के पार पहुंच चुके हैं। इसी के साथ लगभग 80 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में टेस्टिंग बढ़ने के कारण भी कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं।

Leave a comment