दिल्ली में लागू होगा वन नेशन, वन राशन

दिल्ली में जुलाई महीने का राशन ई-पॉइंट ऑफ सेल (ई-पोस) मशीनों के जरिए वितरित किए जाने का आदेश खाद्य विभाग ने जारी किया है। साथ ही दिल्ली में जुलाई महीने से ही वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू हो जाएगी।

अब दूसरे राज्यों के कार्ड पर भी दिल्ली में राशन

केंद्र सरकार की इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारक देशभर में किसी भी राशन की दुकान से अपने मासिक अनाज का कोटा प्राप्त कर सकते हैं। राशन की यह पोर्टेबिलिटी ई-पीओएस मशीनों पर निर्भर करती है, जो राशन कार्ड धारकों की पहचान और पात्रता को वेरिफाई करने के लिए आधार से जुड़े बायोमीट्रिक प्रणाली का उपयोग करती हैं।

इसी महीने से शुरू होगा ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’

19 जुलाई को आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली में जुलाई का राशन ई-पोस मशीनों के जरिए वितरित किया जाएगा। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम वेलफेयर असोसिएशन के प्रेजिडेंट शैलेंद्र कुमार ने ई-पोस मशीन से राशन वितरण किए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब दिल्ली में सभी को सही तरीके से राशन मिलेगा। इसका लाभ 10 लाख प्रवासी मजदूरों को भी सीधे तौर पर होगा

Leave a comment