फ्लाईओवर पर बन रही रामायण की पेंटिंग

अयोध्या की धार्मिकता को प्रदर्शित करने के लिए योगी सरकार ने फ्लाईओवर की दीवारों और सड़को के किनारे वाल पेंटिंग करवा रही है। इन पाइंटिग में राम भगवान् के जीवन चरित्र से लेकर अयोध्या के महत्वता और अन्य देवताओं के चित्र को उकेरा जा रहा है , लेखिन पेंटिंग के लिए चुने गए स्थानों को लेकर अयोध्या के साधु संतों ने नाराजगी व्यर्थ।

महंत रामदास का मानना है की

कलाकृतियां तो अच्छी बन रही हैं, लेकिन स्थान उचित नहीं है। दीवारों पर पेंटिंग इतनी ऊंची बननी चाहिए ताकि लोगों के हाथ वहां तक ना पहुंच सकें। ओवरब्रिज पर जो भगवान राम से संबंधित कलाकृतियां बनाई जा रही हैं, उस पर कीचड़ पड़ेगा और भगवान का अपमान होगा।

पिछले 1 महीने से हो रहा काम

दरअसल, राज्य सरकार अयोध्या के सौंदर्यीकरण को लेकर सआदतगंज ओवरब्रिज से लेकर देवकाली ओवरब्रिज तक रामायण कालीन भगवान राम के जन्म से लेकर गुप्त काल तक की कलाकृतियां हाईवे के ओवर ब्रिज पर बनाई जा रही हैं। वाराणसी के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट इस काम में लगभग पिछले 1 महीने से लगे हुए हैं और अब यह कार्य अंतिम चरण में है।

Leave a comment