अलीगढ़ में 32 ग्रामीणों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के 3 इलाकों में जहरीली शराब के कारण 32 ग्रामीणों की मौत हो गई है। अलीगढ़ जिले के इन तीनों इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही जहरीली शराब के कारण मौत का सिलसिला अभी भी चल रहा है। 27 ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात ही जहरीली शराब पीने के कारण दम तोड़ दिया था। शनिवार की सुबह 5 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने जहरीली शराब बैचने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। 2 आरोपि अभी भी फरार हैं। मृतकों के परिजनों को जिलाधिकारी ने 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

जिला आबाकारी अधिकारी समेत 5 आबकारी हुए सस्पेंड 

सरकार ने इस लापरवाही के आरोप में जिला आबाकारी अधिकारी धीरज शर्मा, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, आबकारी निरिक्षक राजेश यादव, निरीक्षक जय प्रकाश यादव और सिपाही रामराज राना को सस्पेंड कर दिया है।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment