पूरे देशभर में कोराना की दूसरी लहर के कारण बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या में हो रहे इजाफा के कारण लोग डाउन और रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी के चलते आगरा में स्थित ताजमहल को भी 15 मई तक बंद करने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है। सफ़ेद संगमरमर से निर्मित ताजमहल को देखने लाखों देसी विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं लेकिन साल 2020, जबसे कोरोना लाॅकडाउन लगा था तबसे ताजमहल के पर्यटन पर असर पड़ा है।

स्थानिय लोगों की आमदनी पर पड़ेगा असर

इस साल कोरोना में दी गई ढील के कारण ताजमहल को देखने पर्यटक आ रहे थे। वे अब फिर कोरोना की दूसरी लहर के कारण नहीं आ पाएंगे। इससे आम लोगों को पर्यटन से होने वाली आमदनी पर भी असर पड़ेगा।

लोगों ने बताई नाराजगी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ताजमहल को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है जिसपर व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है। इस पर आगरा के होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया, “आगर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख से ज़्यादा लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं। इतनी जल्दी ताजमहल बंद नहीं करना चाहिए था।

Leave a comment