बच्चों के माता-पिता की मौत हुई उनका सर्वे करेगी दिल्ली सरकार

कोविड के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है, उन बच्चों को लेकर दिल्ली सरकार सर्वे करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए 20 वेलफेयर कमिटी की टीम बनाई है। यह टीम चाइल्ड होम और सभी डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में सर्वे करेगी, ताकि इन बच्चों को जल्द से जल्द जरूरी मदद पहुंचाई जा सके।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग कहा जल्द लिस्ट बनाए

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने बाल विकास विभाग को ऐसे बच्चों की लिस्ट भी भेजी है, जिन्होंने कोविड की वजह से अपने माता पिता को खो दिया है। डीसीपीसीआर ने अब तक 2029 बच्चों का पता लगाया है, जिन्होंने कोविड की वजह से माता और पिता को खो दिया है। आयोग का कहना है कि उसने यह लिस्ट विभाग को भेजी है, ताकि इन बच्चों को सरकारी योजनाओं को फायदा जल्द से जल्द दिया जा सके।

दिल्ली के अस्पतालों में 500 से भी कम मरीज

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बेहद कम हो गए हैं। संक्रमण दर पिछले कई दिनों से एक प्रतिशत से भी कम रिपोर्ट हो रही है। ऐसे में काफी राहत देखी जा रही है। यहां तक की अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। अब दिल्ली में 500 से भी कम मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं।

Leave a comment