दिल्ली। मामला दिल्ली के हैदरपुर इलाके का है जहाँ एक युवक ने मोमोज ना देने पर बच्चे पर खौलता तेल फेंक दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे के महज मोमोज ना देने पर आरोपित ने बौखला कर इस घटना को अंजाम दिया। वहाँ मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश नहीं की जिससे युवक इस घटना के बाद से ही फरार है। मामले की जाँच शालीमार बाग थाना की पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हरीश कुमार दिल्ली के हैदरपुर इलाके में मोमोज की दुकान चलाते हैं। रविवार के दिन जब उन्हें किसी जरुरी काम कुछ वक्त के लिए से दुकान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसे में वह दुकान में अपने 12 साल के भतीजे शिवम को दुकान पर बैठा कर चले गए। उनके जाने के बाद जब युवक  दुकान पर आया तो वह मोमोज के लिए कहने लगा। जिसपर शिवम ने उनके चाचा के आने का इंतजार करने को कहा।

इस बात से युवक नाराज हो गया और उसने दुकान में मौजूद खौलते  तेल की कढ़ाई बच्चे पर धकेल दी। तेल गिरने से बच्चे का पैर बुरी तरह झुलस गया और आरोपित मौका देख कर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। वहीं बच्चे को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

Leave a comment