खुशखबरी: दिल्ली-NCR में पिछले 4 साल बाद कम हुआ प्रदूषण, कई इलाकों में 50 से कम हुआ AQI⁠ 

दिल्ली-NCR में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT-D) के अनुसार दिल्ली-NCR में पिछले पिछले 4 साल बाद प्रदूषण कम हुआ हैं। इनके आकड़ो के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार वर्षों में पीएम 2.5 एकाग्रता में कमी का रुझान दिखाया गया है। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI⁠ 50 से भी कम हो गया हैं, जो की दिल्लीवालों के लिए राहत की बात हैं।

IIT-दिल्ली के डाटा के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर नीचे चला गया है। दिल्ली में 2020 में, तो यह लॉकडाउन के कारण प्रदूषण का स्तर नीचे चला गया था, लेकिन 2017 से 2018 और 2018 से 2019 के आंकड़ों में घटती प्रवृत्ति दिखाई गई है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का range

0-50 के बीच ‘बेहतर’

51-100 के बीच ‘संतोषजनक’

101 से 200 के बीच ‘सामान्य’

201 से 300 के बीच ‘खराब’

301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’

401 से 500 के बीच ‘गंभीर’

हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली-NCR के इन इलाकों में जानिए कितनी हैं AQI⁠

आया नगर_ 96⁠ AQI⁠

श्री अरबिंदो मार्ग_ 47 ⁠AQI⁠

IGI हवाई अड्डा _ 45 ⁠AQI

R K Puram_ 51⁠ ⁠AQI

सीपीसीबी रंजीत सिंह ब्लॉक _122 ⁠AQI

द्वारका-sector 8_ 60⁠ AQI

⁠डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज_ 47 ⁠AQI⁠

लोधी रोड, _45⁠ ⁠AQI⁠

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम_ 67⁠ AQI⁠

ओखला फेज-2_ 49⁠ AQI

नेहरू नगर_ 52 AQI

लोधी रोड _97 AQI

सीआरआरआई मथुरा रोड _70 AQI

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम_ 53 AQI

पूसा, दिल्ली _  61 AQI

पूसा, दिल्ली _ 72 AQI

एनएसआईटी द्वारका_ 69 AQI

मंदिर मार्ग_  73⁠ AQI

टी शादीपुर_ 63 ⁠AQI

ITO_ 133 ⁠AQI

वी सेक्टर _ 125 AQI

नोएडा _ 40 ⁠AQI⁠ 

चांदनी चौक _ 88 AQI

पीतम पुराण _ 65⁠ AQI⁠ 

पटपड़गंज _ 56 ⁠AQI

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment