सरकार के नए नियमों के तहत वैक्सीनेशन शुरू

आज से सरकार के नए नियमों के तहत वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। आज से हॉस्पिटल में 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सीधा अस्पताल में आकर पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की बाध्यता नहीं रहेगी। अस्पताल में इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध होगी।

पंजीकरण के बाद आप ले सकेंगे डोज

केंद्र सरकार के अस्पतालों में अब आप सीधे पंजीकरण करवा सकते है । प्रशासन की तरफ से लगाए गए कर्मचारी इसमें लोगों की मदद करेंगे और उनका पंजीकरण करवाएंगे। इसके बाद आप लोग डोज ले सकेंगे। इससे पहले सोमवार को आरएमएल और लेडी हार्डिंग समेत केंद्र की कई डिस्पेंसरियों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का बिना ऑनलाइन पंजीकरण के टीकाकरण शुरू हो गया था।

Leave a comment