दिल्ली में ब्लैक फंगस का खतरा

कोविद से ठीक होने के बाद अब लोग ब्लैक फंगस से ग्रसित हो रहे है , यह मामला अकेले गुडगाँव में सबसे अधिक आयने की पुस्टि की गयी है, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में भी म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले सामने आए है , एम्स में 75-80 मामले, मैक्स अस्पतालों में 50 मामले, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 10 मामले सामने आए है।

एंटी फंगल ड्रग में भी कमी

जहाँ एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले चार-पांच दिनों में ब्लैक फंगस के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है। वही दूसरी और , संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी फंगल दवा एम्फोटेरिसिन बी की काफी कमी है ऐसे में दवाई की अनुपलब्धता से निपटने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर के अस्पतालों को दवा उपलब्ध कराने के लिए एक समिति का भी गठन किया है।

Leave a comment