सरकारी स्कूलों में 10वीं-12वीं के लिए अनलाइन पंजीकरण शुरू

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा में नॉन प्लॉन दाखिले के लिए बुधवार से ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हो गई। कोरोना महामारी के कारण दाखिले केलिए ऑनलाइन पंजीकरण ही किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। इसकेलिए पास के स्कूलों में सेंट्रलाइज्ड हेल्प डेस्क की सुविधा भी दी गई है। 

वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। फॉर्म को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कोई भी अपने स्मॉर्ट फोन से भी फॉर्म को भर सकता है। शिक्षा निदेशालय ने सलाह दी है कि अभिभावक घर के पास के ही स्कूल का ध्यानपूवर्क चयन करें। दाखिले के लिए अधिकतम व न्यूनतम आयु भी तय की गई है। हालांकि स्कूल प्रमुखों को अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा में छ: माह की छूट देने का अधिकार होगा। 

अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन जारी

स्कूल आवंटित हो जाने के बाद 30 जुलाई से 07 अगस्त केबीच उन्हें दस्तावेज जमा कराने होंगे। अभिभावकों को यदि फॉर्म भरने में परेशानी व अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन पर 1800116888, व 10580 पर सुबह 7.30 बजे से शाम 7.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a comment