द्वीपों का देश जापान दुनिया एक एकमात्र ऐसा देश है, जिसने परमाणु बम का दंश झेला है. मगर फिर भी इस देश ने जितनी तरक्की की है, उतनी शायद ही किसी देश ने की होगी. यहां हमेशा भूकंप का ख़तरा बना रहता है, फिर भी यहां के लोग एक ख़ुशहाल ज़िंदगी जीते हैं. जापान का कल्चर, वहां के सूमो पहलवान, बुलेट ट्रेन, पगोड़ा मंदिर आदि बहुत फ़ेमस हैं. मगर इसके अलावा ये देश हमेशा कुछ न कुछ नया कर दुनिया को चकित करने में आगे रहा है. चलिए आपको फ़ोटोज़ के ज़रिये बताने की कोशिश करते हैं कि जापान रहने के लिहाज़ से कितना शानदार देश है.

यहां हड़ताल पर जाने का भी एक अलग अंदाज़ है. हाल ही में जापान के बस ड्राइवर्स हड़ताल पर थे. मगर दूसरे देशों की तरह उन्होंने चक्का जाम नहीं किया, बल्कि बस चलाई. मगर यात्रियों से किराया नहीं लिया.

यहां के हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को बहुत हेल्दी खाना दिया जाता है.

 

वहां बुलेट ट्रेन की जितनी फ़ास्ट दौड़ती, उतनी ही वो शांत भी होती है.

यहां के स्कूलों में सफ़ाई कर्मचारी नहीं होते. अपने स्कूल और क्लासरूम को बच्चे और टीचर्स मिलकर साफ़ करते हैं.

जापान के मेनहोल्स पर बहुत ही सुंदर डिज़ाइन देखने को मिलते है.

यहां के टॉयलेट्स में आपको कुछ इस तरह से पानी को रिसाइकल करने की तकनीक नज़र आएगी.

FIFA World Cup 2014 में मैच के ख़त्म होने के बाद जापानी फ़ैंस स्टेडियम की सफ़ाई करने के लिए रुके थे.

ये नज़ारा देखकर आपको जापान से प्यार हो गया होगा.

यहां की ट्रेनों की सीटें चारों दिशाओं में घूम सकती हैं.

जापानियों ने ग़ज़ब की खोज की है, जिसे कहते हैं Umbrella Lockers.

वहां अपनी ग़लती को लोग छिपाते नहीं बल्कि स्वीकार करते हैं.

जापान के बाथरूम की दीवारों में आपको छोटे बच्चों के लिए बेबी सीट्स ज़रूर मिलेंगी.

वहां टॉयलेट्स के बाहर ऐसा सिस्टम लगा होता है, जिससे लोगों को गेट पर ही पता चल जाता है, जगह है कि नहीं.

यहां कि ट्रेन में बच्चों की सीट्स कुछ इतनी क्रिएटिव होती हैं.

जापान में एक बार एक महिला को बचाने के लिए पूरी ट्रेन को लोगों ने एक साथ मिलकर धक्का लगया था. वो महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई थी.

 

यहां की नालियों में भी आपको मछलियां तैरती नज़र आएंगी.

सभी सॉफ्ट ड्रिंक के कैन के टॉप पर ब्रेल में उनका नाम लिखा होता है, ताकि नेत्रहीन लोग उसे पढ़ सकें.

यहां की Toreiyu Tsubasa Train में Footbaths बने होते हैं, ताकि लोग सफर के दौरान रिलैक्स हो सकें.

यहां के शॉपिंग सेंटर में आपके द्वारा ख़रीदी गईं सब्ज़ियों को ख़राब होने से बचाने के लिए फ्री में फ्रिज़ उपलब्ध कराए जाते हैं.

 

सर्वे करने नायाब तरीका.

जापान के ज़ीबरा क्रॉसिंग भी कमाल की हैं.

यहां जो बताया जाता वही सर्व भी किया जाता है.

जापान की लिफ्ट में एक सीट भी बनी रहती है जिसे आपातकाल में टॉयलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

यहां के रेस्टोरेंट में असली फ़ूड की नकल डिस्पले में लगाई जाती है.

तकरीबन हर किसी के पास वहां पार्किंग की जगह रिज़र्व है.

जापान के एयरपोर्ट पर लगेज को उनके कलर के हिसाब से बेल्ट पर रखा जाता है.

यहां के Bedside Lamp को आप अपनी सुविधा अनुसार पूरा या फिर आधा ऑन कर सकते हैं.

 

जापान के एक होटल ने सुबह के 4 बजे मात्र एक मिनट के लिए इंटरनेट बंद होने के लिए माफ़ी मांगी थी.

यहां के स्मार्टफ़ोन वाइपर मे भी एक संदेश है.

यहां के लोग क्यू यानि लाइन कभी नहीं तोड़ते.

चेंज़िंग रूम में अापके मेकअप को बचाने के लिए कुछ ऐसी सुविधा दी जाती है.

 

जापान की वेंडिंग मशीन से हमेशा फ्रेश फू़ड ही मिलता है.

एयरपोर्ट स्टाफ़ कुछ इस तरह लोगों को अलविदा कहते हैं.

क्यों है न कमाल का देश जापान, तो कब जा रहे हैं जापान की सैर पर?

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment