दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार से तकरीबन रोजाना बारिश हो रही है, जिसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है। बारिश ने उमस और गर्मी दोनों का असर कम किया है, लेकिन यह राहत जल्द ही खत्म होने वाली है। आगामी 24 अगस्त से 28 अगस्त तक कोई बारिश नहीं होगी, जिससे गर्मी और उमस में इजाफा होगा।

 

अगले 2 दिन तक बारिश.

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिनभर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में  बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा हल्की बारिश भी होगी। इस वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद 28 अगस्त तक बारिश नहीं होगी। इस वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।

 

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 25 से 28 अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में रात के वक्त व सुबह साढ़े आठ बजे से पहले बारिश हुई। रविवार को दिन में खास बारिश नहीं हुई, लेकिन गर्मी से राहत रही।मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है। वहीं न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम है। सफदरजंग एयरपोर्ट के पास 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक रिज एरिया में 28.9 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 23.5 मिलीमीटर, पालम में 12.4 मिलीमीटर, नरेला में 12 मिलीमीटर व आयानगर में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। एक दिन पहले तेज बारिश होने के कारण दिल्ली में अधकितम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस लिहाज से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment