दिल्ली जल बोर्ड की  रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पानी की  समस्या का सामना करना पर सकता है।  दिल्ली  के मंगोलपुरी और  विकासपुरी इलाके में इंटरकनेक्शन के कार्य को बंद करने  की वजह से  आज सुबह 10 बजे और 4 मार्च को दोपहर 3 बजे  पानी के सप्लाई मैं कमी रहेगी।

रोहिणी सेक्टर 7,8,9,11,13,22,33,25 ,मधुबन  चौक , मगोलपुरी , सुल्तान पूरी , कराला,कंझावाला , GH-19 ,पश्चिम विहार ,मेजर भूपेंदर  सिंह नगर , महावीर नगर , कृष्णा पार्क , जनकपुरी और उससे जुड़े अन्य क्षेत्र मई पानी की समस्या हो सकती है।

यहा रहने वाले  निवासियों को निवेदन किया गया है की सभी पर्याप्त पानी को भरकर पहले से ही रख ले, साथ ही दिल्ली  अन्य क्षेत्र में भी  3 मार्च से 6 मार्च  तक पानी की समस्या हो सकती है – सेंट्रल सेक्त्रेटरीअत , पार्लियामेंट , इंडिया गेट , लोधी रोड , विज्ञानं भवन , जनपथ , R.M.L  हॉस्पिटल ,नार्थ एवेन्यू और कुछ NDMC के इलाके में भी पानी की कमी  है।

 

Leave a comment