आज से शुरू हुआ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

CM केजरीवाल ने कहा कि मरीज को समय पर ऑक्सिजन में मिलेगी तो जान बचेगी। हर जिले में 200-200 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। 2 घंटे में हमारी टीम ऑक्सिजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी। हमारे डॉक्टर संपर्क में रहेंगे। मरीज के ठीक होने पर कंसंट्रेटर वापस लेंगें। उन्होंने कहा हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं।हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

इस नंबर पर करे संपर्क

अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस कम होकर 6500 आए हैं। संक्रमण दर भी घटकर 11% हो गई है। भगवान से ये ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए।

Leave a comment