कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा के छेत्र में भी काफी ज्यादा लॉस हो रहे है ।पहले इसने 2020 में काफी सारे बच्चों को निराश किया अब फिर से 2021 में वही बातें सामने आ रही ।कई स्कूल कई कॉलेजेस ऐसे है जो नए एडमिशन नहीं ले रहे ,इन सब में निराश वो बच्चे हो रहे जो कब से उस जगह ऐडमिशन लेने के सपने देख रहे।
बात करें दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की तो खबर है की विद्यालय ने ये सूचना जारी की है की इस साल विद्यालय के कक्षा 6 , 7 और 11 में नए एडमिशन नहीं होंगे ।

 

राजकीय प्रतिभा विद्यालय दिल्ली के 22 सरकारी विद्यालयों में से एक है । यहां कक्षा 6 और 11 में एडमिशन लेने के लिए कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस टेस्ट देना होता है । पर इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ढेरों बच्चों को ये अवसर ही न मिल पायेगा।

 

There will be no fresh admission this session in classes 6, 7 and 11 in Rajkiya Pratibha Vikas Vidyalayas (RPVVs) which are in the process of being upgraded to Schools of Specialised Excellence (SOSE), according to the Directorate of Education. The RPVVs are a network of 22 resource-rich Delhi government schools. Unlike other Delhi government schools, these are exclusive and admissions to these are conducted for classes 6 and 11 through competitive entrance tests.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment