सोमवार से खुलेंगे जिम,बार और योग सेंटर

दिल्ली में COVID19 प्रतिबंधों में ढील के अगले दौर के तहत जिम, योग संस्थान सोमवार से 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे ।
समच एजेंसी ANI से बात करते हुए जिम के मालिक अमन गुप्ता, “हम व्यायाम के लिए स्लॉट आधारित प्रणाली का संचालन करेंगे। मशीनें 6-फीट नियम के अनुसार रखी गई हैं। हमारे पूरे स्टाफ को टीका लगाया गया है।”

जाने क्या क्या खुल सकता है

दिल्ली के बार भी 50 प्रतिशत सीटिंग कपैसिटी के साथ खोले जा सकेंगे। बार को दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। दिल्ली में शादी के लिए बैंक्वेट हॉल को अधिकतम 50 लोगों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। शादी के अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए बैंक्वेट खोलने की इजाजत नहीं होगी। हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्पा, स्वीमिंग पूल आदि को फिलहाल खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके आलावा सभी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक आयोजनों पर भी रोक जारी रहेगी।

Leave a comment