जुलाई के कुल 80% सैंपल में डेल्टा वैरिएंट आया सामने ।

कोरोन के दूसरी लहर में सबसे अधिक अगर कोई वैरिएंट एक्टिव मिला है तो वो है डेल्टा वैरिएंट। खबरों की माने तो दिल्ली एनसीआर में कुल मिले एक्टिव केसेज में डेल्टा वैरिएंट इन्फेक्शन की संख्या सबसे ज्यादा है । जांच में पाया गया है की जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गया सैंपल में से 80 % सैंपल्स में डेल्टा वैरिएंट इनफेक्ट है।

 

पिछले कुछ महीनों से चलता आ रहा ऐसा आंकड़ा ।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ हुए स्वास्थ्य विभाग की जुलाई में हुई मीटिंग में बीते कुछ महीनों के आंकड़े भी सामने आए । जिसमे बीते महीनों में डेल्टा वैरिएंट संक्रमण का बढ़ता रेश्यो देखा गया है । जिसमे बताया गया की जुलाई में 83.3% सैंपल्स जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया । मई में 81.7% , जून में 88.6% और अप्रैल में 59.3% सैंपल्स भेजे गया थे । आंकड़ों को देखें तो ये स्पष्ट हो रहा की धीरे धीरे संक्रमण की दर बढ़ी है ।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment