कोविड के एक्टिव केस 1000 से कम

लंबे समय के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 94 नए मामले सामने आए। जबकि 111 मरीजों को छुट्टी दी गई, वहीं 7 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1434554 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1408567 मरीज ठीक हो गए, जबकि 24995 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 992 हैं।

नियम न मानने पर आ सकती है भयावह तीसरी लहर

पर कोरोना से बचे रहने के लिए कोरोना के नियम मानने जरूरी है अगर काेराेना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से नहीं किया गया, ताे अक्टूबर-नवंबर में महामारी की तीसरी लहर चरम पर हाेगी। यह चेतावनी काेराेना पर गठित सरकारी समिति के वैज्ञानिक मानिंद्र अग्रवाल ने दी है। आईआईटी-कानपुर में प्रोफेसर डाॅ अग्रवाल पिछले साल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति का हिस्सा हैं।

Leave a comment