शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फेस्ला किआ है। डीडीएमए की ओर से जारी पत्र में साफ-साफ कहा गया है कि दिल्ली में 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और इसी के साथ 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी तक सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्यू रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर 5 लोग से अधिक लोग जमा नहीं हो । इसी के साथ दिल्ली में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं होगा।

वहीं, दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। इनमें शारीरिक दूरी का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य रूप से शामिल है। साथ ही लोगों से जश्न के साथ ही अपनी सेहत का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया है। वहीं, पुलिस ने रेस्त्रां संचालकों से भी कोविड की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है। रेस्त्रां संचालकों से सिर्फ 50 फीसद लोगों को ही प्रवेश देने के लिए कहा है।  साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस पर नजर रखेगी।

 

Leave a comment