दिल्ली में 32 हजार से अधिक बच्चों का ईडब्ल्यूएस की सीटों पर हुआ चयन

दिल्ली के निजी स्कूलों में मंगलवार को ईडब्ल्यूएस की सीटों पर नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के आधार पर 32 हजार से अधिक बच्चों का चयन किया गया है। दिल्ली में 25 फीसदी सीटों पर आर्थिक पिछड़े वर्ग के बच्चों का चयन किया गया है।

30 जून तक स्कूलों में होगा दाखिला

दिल्ली के स्कूलों में 30 जून तक इस ड्रॉ के आधार पर दाखिला हो सकेगा। अभिभावकों को बुधवार से दाखिला फॉर्म में भरे गए फोन नंबर पर उन्हें आवंटित स्कूल के संबंध में जानकारी मिलनी शुरु हो जाएगी। अभिभावकों को आवंटित स्कूल में जाकर दाखिला संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे।

दिल्ली के निजी स्कूलों की 50 फीसदी सीटों पर ही ड्रा किया गया है, जबकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 100 फीसदी सीटें ड्रा में शामिल थी। दिल्ली के स्कूलों में बची हुई सीटों के लिए जल्द ही दूसरा ड्रा निकाला जाएगा।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment