जानें क्या है आज का भाव?

दिल्ली में 5वें दिन तेल कंपनियों ने लोगों को राहत दी है। बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। बता दें कि शनिवार को पेट्रोल 26-34 पैसे महंगा हुआ था, हालांकि डीजल के दाम स्थिर थे। बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। लेकिन इस वक्त इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव में गिरावट देखी जा रही है और अगर ऐसा हुआ तो बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हो सकते हैं।

जुलाई महीने में अब तक 9 बार पेट्रोल के दाम बढ़े

वैसे आपको बता दें कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से अब तक 40 बार पेट्रोल और 38 बार डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। जबकि जुलाई महीने में अब तक 9 बार पेट्रोल के दाम और 5 बार डीजल के भाव बढ़े हैं.

ये हैं आज के पेट्रोल के दाम

दिल्ली : 101.84 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 107.83 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 102.08 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 102.49 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 105.25 रुपये प्रति लीटर
पटना: 104.25 रुपये रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद : 105.83 रुपये प्रति लीटर
जयपुर : 108.71 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 98.92 रुपये प्रति लीटर

Leave a comment