5500 रुपये में बेचते थे 50 रुपये का इंजेक्शन

दिल्ली में कोरोना की दवाईयों और इंजेक्शन के नाम पर लगातार ठगी का सिलसिला जारी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग सिर्फ 50 रुपये के इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का लेबल लगाकर उसे 5500 रुपये में बेच रहे थे। पुलिस ने इस गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ़्तर कर लिया है।

दोनों आरोपियों की पहचान अमित और धनेश कुमार उर्फ पप्पू के रूप में हुई है जो की मीत नगर और अशोक नगर के निवासी हैं। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुछ लेबल और 2 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं। यह दोनों आरोपि धोखाधड़ी कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में उन पर मामला दर्ज किया है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment